सामाजिक सुरक्षा योजना:-( बिहार की डबल इंजन सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजना )
महिलाओ और उनके सम्मान एवं स्वावलम्बन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाओं की घोषणा समय- समय पर किया जाता है. जो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ के लिए बड़ा सहारा साबित हो रहा है. इसी कड़ी में बिहार प्रान्त की नितीश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की महिलाओ को 4 हजार रुपये प्रति माह उनके खाते में डालने की घोषणा की है.
कौन उठा सकता है सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ?
बिहार प्रान्त की सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई है कि इस योजना का लाभ उन महिलाओ को दिया जायेगा जिन्होंने विवाह-विच्छेद कर लिया है और अपने पति से अलग रहकर अपने बच्चे का पालन- पोषण बड़ी मुश्किल से कर पा रही है.
या फिर उस महिला को मिल सकता है जिसका पति असमय मृत्यु को प्राप्त हो चुका है और उसे अपने बच्चे की सारी जिम्मेदारी अकेले उठानी पड़ रही है.
किसे इस योजना का पात्र माना जायेगा?
सरकार की तरफ से उन महिलाओ को सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत आवेदन करने और उसका लाभ उठाने के लिए कुछ टर्म और कंडीसन निर्धारित किये गए है जो महिलाएं तलाकशुदा और जिसके पति का असमय स्वर्गवास हो गया हो. इसके अतिरिक्त यदि वह महिला टाउन या शहर में रहती है और उसकी आमदनी 95 हजार रूपये सालाना से कम है वह इस योजना का लाभ उठा सकती है. दूसरे यदि वह महिला ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है और उसकी आमदनी 72 हजार रूपये से कम है तो वह भी इस योजना का पूरा फायदा लें सकती है.
दो बच्चों से अधिक बच्चों वाले को नहीं मिलेगा कोई लाभ:- सरकार उसी महिला को इस योजना का लाभ देगी जिसके दो बच्चे हो, और दो से अधिक बच्चे है तो इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
कहाँ करना है आवेदन? सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए जिले के बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में जाकर आवेदन करना पड़ेगा. इस योजना में आवेदन के लिए कुछ कागजात की भी आवश्यकता पड़ सकती है. जैसे :- पति के मृत्यु का सर्टिफिकेट और यदि महिला तलाकशुदा है तो उसे तलाक़ के कागजात जरुर दिखाने पड़ेगे. साथ ही निवास प्रमाण पत्र भी जमा करना पड़ेगा. सभी कागजातों की जांच होने के बाद अधिकारी घर जाकर भी सभी कागजातों की जाँच के साथ स्थिति की पूरी सही जानकारी मिलने के बाद ही अनुमति प्रदान करेगा. इसलिए जो भी कागजात दिखये तो उसे भविष्य के लिए सुरक्षित भी रख लें.
आवेदन की सत्यता जांच होने के बाद सरकार हर उस महिला पात्र लाभार्थी के खाते में हर महीने 4 हजार रूपये सीधे खाते मैं ट्रांसफर कर दिया जायेगा.