is it safe to buy artificial jewellery?
दिनों दिन सोने चांदी के बढ़ते दामों के कारण उसका सीधा असर उनसे बनने वाले आभूषणों पर पड़ता है. इसलिए हाँ, आज के ज़माने की आर्टिफिशल ज्वेलरी एक सुरक्षित खरीदारी है. क्योंकि अब ब्रांडेड आर्टिफीसियल ज्वेलरी मेकर ज्वेलरी में कुछ खास मेटेरियल स्तेमाल करते है जिसे वापस करने पर कुछ रिटर्न भी मिल जाया करता है.
एक स्त्री, चाहे वह किसी वर्ग विशेष की हो, उसका सजना संवरना जो एक स्वाभाविक गुण है, महंगे और डिजाइनर आभूषण आसानी से पहन सके, वर्तमान समय में बहुत ही मुश्किल है. और इस कमी को पूरा करने में बहुत ही खास भूमिका निभाती है आज के दौर की डिजाइनर और आकर्षक आर्टिफिशल ज्वेलरी, तो इस लिहाज से हाँ, आज के ज़माने की आर्टिफिशल ज्वेलरी एक सुरक्षित खरीदारी है.
नेकलेस सेट |
Which materials are used in artificial?
आर्टिफीसियल ज्वेलरी में गुणवत्ता के लिहाज से क्वालिटी वाले मटेरियल ही ब्रांडेड कम्पनियाँ स्तेमाल करती है. जैसे:- ब्रास, तांम्बा, मोती, कांच और पीतल, ज़ेम स्टोन आदि का प्रयोग करते है.
Haar |
Why one should buy artificial jewellery over real:-
सोने - चांदी से बने रियल ऑर्नामेंट एक तो वैसे ही मंहगे होते है. जिन्हे खरीदने में सालो की बचत और प्लानिंग की जरुरत होती है. इनका डिजाइन और नक्कासी एक विशेष समय एवं ट्रेंड्स के हिसाब से होता है, जो समय बितने के साथ आउट आफ डेट होने लगते है. बदलते समय के साथ लटेस्ट डिजाइन और आकर्षक मॉडल के रियल ज्वेलरी खरीदना आम महिला ही नहीं खास के लिए भी आसान नहीं होता है, और क्या जरुरी हो कि आप जिस तरह के डिजाइनर और बेहतरीन मॉडल को पसंद करते है वो रियल आभूषणो में मिल सके, ऐसे में आर्टिफिशल ज्वेलरी सेगमेंट ही आपका सपना पूरा कर सकती है. इसलिए आर्टिफिशल ज्वेलरी, वराइटी चाहने वाली महिलाओं के लिए अपने अरमानों को पूरा करने में बहुत ही सहायक हो सकती है.
Multi set |
Is branded artificial jewelery good?
is it safe buying Artificial jwellery online?
Conclusion:-
आप अगर गहनों का शौक रखती है, और आप अपने आउटडेटेड डिजाइनर आभूषणो को पहनने में कम्फर्टेलब नहीं फील करते है तो ये आर्टिकल आप के लिए है. बदलते फैशन ट्रैंड के समय में हर अवसर पर असली गहनों की खरीदारी आसान नहीं होती है. ऐसे में मार्केट में उपलब्ध खूबसूरत और लटेस्ट डिजाइनर आर्टिफीसियल गहने आपके हर शौक को और अरमान को पूरा करने में समर्थ है तो कम बजट में डिजाइनर गहनों का इस्तेमाल करे.
यदि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो कमैंट्स करें.