Thursday, 15 August 2024

is it safe to buy artificial jewellery?

 is it safe to buy artificial jewellery?

दिनों दिन सोने चांदी के बढ़ते दामों के कारण उसका सीधा असर उनसे बनने वाले आभूषणों पर पड़ता है. इसलिए हाँ, आज के ज़माने की आर्टिफिशल ज्वेलरी एक सुरक्षित खरीदारी है. क्योंकि अब ब्रांडेड आर्टिफीसियल ज्वेलरी मेकर ज्वेलरी में कुछ खास मेटेरियल स्तेमाल करते है जिसे वापस करने पर कुछ रिटर्न भी मिल जाया करता है.

एक स्त्री, चाहे वह किसी वर्ग विशेष की हो, उसका सजना संवरना जो एक स्वाभाविक गुण है, महंगे और डिजाइनर आभूषण आसानी से पहन सके, वर्तमान समय में बहुत ही मुश्किल है. और इस कमी को पूरा करने में बहुत ही खास भूमिका निभाती है आज के दौर की डिजाइनर और आकर्षक आर्टिफिशल ज्वेलरी, तो इस लिहाज से हाँ, आज के ज़माने की आर्टिफिशल ज्वेलरी एक सुरक्षित खरीदारी है.

Nackless set
नेकलेस सेट 

Which materials are used in artificial?

आर्टिफीसियल ज्वेलरी में गुणवत्ता के लिहाज से क्वालिटी वाले मटेरियल ही ब्रांडेड कम्पनियाँ स्तेमाल करती है. जैसे:- ब्रास, तांम्बा, मोती, कांच और पीतल, ज़ेम स्टोन आदि का प्रयोग करते है.

Haar
Haar

Why one should buy artificial jewellery over real:- 

सोने - चांदी से बने रियल ऑर्नामेंट एक तो वैसे ही मंहगे होते है. जिन्हे खरीदने में सालो की बचत और प्लानिंग की जरुरत होती है. इनका डिजाइन और नक्कासी एक विशेष समय एवं ट्रेंड्स के हिसाब से होता है, जो समय बितने के साथ आउट आफ डेट होने लगते है. बदलते समय के साथ लटेस्ट डिजाइन और आकर्षक मॉडल के रियल ज्वेलरी खरीदना आम महिला ही नहीं खास के लिए भी आसान नहीं होता है, और क्या जरुरी हो कि आप जिस तरह के डिजाइनर और बेहतरीन मॉडल को पसंद करते है वो रियल आभूषणो में मिल सके, ऐसे में आर्टिफिशल ज्वेलरी सेगमेंट ही आपका सपना पूरा कर सकती है. इसलिए आर्टिफिशल ज्वेलरी, वराइटी चाहने वाली महिलाओं के लिए अपने अरमानों को पूरा करने में बहुत ही सहायक हो सकती है.

Multi set
Multi set 

Is branded artificial jewelery good?

भारत में आर्टिफीसियल ज्वेलरी का कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इसके प्रति आकर्षण सभी ऐज ग्रुप की स्त्रियों में बढ़ता जारहा है. और ये तभी संभव है जब इसे लेकर उनमे विश्वास है. इसी विश्वास को बनाये रखने में ब्रांडेड आर्टिफिशल ज्वेलरी मेकिंग कम्पनियों ने अहम् रोल प्ले किया है. क्योंकि गुणवत्ता को लेकर ये सभी हमेशा सतर्क रहते है. आप सर्च करेंगे तो अनेक नामी ब्रांड इस क्षेत्र में मिल जायेंगे जैसे:- Attrangi, Johori, Voylla, Suhani Pittie, Zaveri Pearls.
Mangal sutra

Kya artificial jwellery pahanna thik hai:-

वर्तमान समय फैशन और दिल मांगे मोर का है, वैसे भारतीय संस्कृति में सोने - चांदी के गहने विशेष अवसरों पर पहनने का महत्व एवं चलन है, किन्तु बदलते परिवेश में फैशन व खूबशूरती को सबसे ज्यादा महत्व मिल रहा है, इसलिए आर्टिफिशल ज्वेलरी की अपनी अलग पहचान है. इसकी खासियत यह है कि ये आपको वेराइटी, लटेस्ट डिजाइन, और एक अफोर्डबल कीमत में आपको अलग दिखाने की स्वतंत्रता देती है. इसलिए इसका इस्तेमाल करना हर तरह से ठीक है. अगर आपको को कोई एलर्जी या किसी मेटल से दिक्कत है उस अवस्था में चाहें असली हो या नकली किसी तरह की ज्वेलरी नहीं पहननी चाहिए.

is it safe buying Artificial jwellery online?

ये डिजिटल दौर है, सभी को आसानी से सामान उपलब्ध होने की जल्दी रहती है, आर्टिफीसियल ज्वेलरी की ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है. बस इस बात का ध्यान रखे की खरीदारी हमेशा कैश ऑन डेलिवेरी ही करें. किसी अनजान और अननोन ई- कॉमरस साइट का यूज़ नहीं करना चाहिए. रेपुटेड ऑनलाइन साइट का ही स्तेमाल करें जैसे:- Amazon, Flipkart, Mintra.

Conclusion:-

 आप अगर गहनों का शौक रखती है, और आप अपने आउटडेटेड डिजाइनर आभूषणो को पहनने में कम्फर्टेलब नहीं फील करते है तो ये आर्टिकल आप के लिए है. बदलते फैशन ट्रैंड के समय में हर अवसर पर असली गहनों की खरीदारी आसान नहीं होती है. ऐसे में मार्केट में उपलब्ध खूबसूरत और लटेस्ट डिजाइनर आर्टिफीसियल गहने आपके हर शौक को और अरमान को पूरा करने में समर्थ है तो कम बजट में डिजाइनर गहनों का इस्तेमाल करे. 

यदि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो कमैंट्स करें.







No comments:

Post a Comment

उत्तरप्रदेश वृद्धाआश्रम || समाज कल्याण विभाग || उत्तरप्रदेश सरकार की पहल

  उत्तरप्रदेश वृद्धाआश्रम : वरिष्ठ नागरिकों का भरण- पोषण और सुरक्षा! उत्तरप्रदेश सरकार समाज में ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और उनकी सुरक्...