Saturday, 17 August 2024
What is AI Sora? How To Earn Money By AI Sora? || कब होगी लॉन्चिंग?
Thursday, 15 August 2024
is it safe to buy artificial jewellery?
is it safe to buy artificial jewellery?
दिनों दिन सोने चांदी के बढ़ते दामों के कारण उसका सीधा असर उनसे बनने वाले आभूषणों पर पड़ता है. इसलिए हाँ, आज के ज़माने की आर्टिफिशल ज्वेलरी एक सुरक्षित खरीदारी है. क्योंकि अब ब्रांडेड आर्टिफीसियल ज्वेलरी मेकर ज्वेलरी में कुछ खास मेटेरियल स्तेमाल करते है जिसे वापस करने पर कुछ रिटर्न भी मिल जाया करता है.
एक स्त्री, चाहे वह किसी वर्ग विशेष की हो, उसका सजना संवरना जो एक स्वाभाविक गुण है, महंगे और डिजाइनर आभूषण आसानी से पहन सके, वर्तमान समय में बहुत ही मुश्किल है. और इस कमी को पूरा करने में बहुत ही खास भूमिका निभाती है आज के दौर की डिजाइनर और आकर्षक आर्टिफिशल ज्वेलरी, तो इस लिहाज से हाँ, आज के ज़माने की आर्टिफिशल ज्वेलरी एक सुरक्षित खरीदारी है.
नेकलेस सेट |
Which materials are used in artificial?
आर्टिफीसियल ज्वेलरी में गुणवत्ता के लिहाज से क्वालिटी वाले मटेरियल ही ब्रांडेड कम्पनियाँ स्तेमाल करती है. जैसे:- ब्रास, तांम्बा, मोती, कांच और पीतल, ज़ेम स्टोन आदि का प्रयोग करते है.
Haar |
Why one should buy artificial jewellery over real:-
सोने - चांदी से बने रियल ऑर्नामेंट एक तो वैसे ही मंहगे होते है. जिन्हे खरीदने में सालो की बचत और प्लानिंग की जरुरत होती है. इनका डिजाइन और नक्कासी एक विशेष समय एवं ट्रेंड्स के हिसाब से होता है, जो समय बितने के साथ आउट आफ डेट होने लगते है. बदलते समय के साथ लटेस्ट डिजाइन और आकर्षक मॉडल के रियल ज्वेलरी खरीदना आम महिला ही नहीं खास के लिए भी आसान नहीं होता है, और क्या जरुरी हो कि आप जिस तरह के डिजाइनर और बेहतरीन मॉडल को पसंद करते है वो रियल आभूषणो में मिल सके, ऐसे में आर्टिफिशल ज्वेलरी सेगमेंट ही आपका सपना पूरा कर सकती है. इसलिए आर्टिफिशल ज्वेलरी, वराइटी चाहने वाली महिलाओं के लिए अपने अरमानों को पूरा करने में बहुत ही सहायक हो सकती है.
Multi set |
Is branded artificial jewelery good?
is it safe buying Artificial jwellery online?
Conclusion:-
आप अगर गहनों का शौक रखती है, और आप अपने आउटडेटेड डिजाइनर आभूषणो को पहनने में कम्फर्टेलब नहीं फील करते है तो ये आर्टिकल आप के लिए है. बदलते फैशन ट्रैंड के समय में हर अवसर पर असली गहनों की खरीदारी आसान नहीं होती है. ऐसे में मार्केट में उपलब्ध खूबसूरत और लटेस्ट डिजाइनर आर्टिफीसियल गहने आपके हर शौक को और अरमान को पूरा करने में समर्थ है तो कम बजट में डिजाइनर गहनों का इस्तेमाल करे.
यदि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो कमैंट्स करें.
Saturday, 10 August 2024
Jio 5G Smartphone || Price Kya Hai || Jald Araha Hai, लेते रहे जानकारी
Jio का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन: सभी mobile phones ko कड़ी टक्कर
Introduction:-
भारतीय टेलीकॉम मार्केट में हलचल मचाने के बाद, Jio एक बार फिर से धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है। इस बार Jio ने स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने का पूरा मान बना लिया है। Jio जल्द ही सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिससे आम जनता के बीच 5G की पहुँच और भी आसान हो जाएगी। आइए इस स्मार्टफोन के सभी खास विशेषताओ पर नज़र डालते हैं।
5G क्रांति में Jio की अहम भूमिका:-
Jio ने भारत में 4G इंटरनेट का विस्तार करने में अहम भूमिका निभाई है और अब वही सफलता 5G में भी दोहराना चाहता है। Jio का यह नया 5G स्मार्टफोन उस दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे करोड़ों भारतीयों को तेज और सस्ता इंटरनेट मिलेगा।
क्या है Jio 5G स्मार्टफोन में खास:-
Jio का यह 5G स्मार्टफोन न केवल कीमत में सस्ता होगा, बल्कि इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए जाएंगे। यहां इस फोन की मुख्य विशेषताएं दी जा रही हैं:
1. Display:-
Jio के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी, जो एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी।
2. Processor:-
स्मार्टफोन जब जीओ लेकर आ रहा है तो उसके प्रोडक्ट का खास होना स्वाभाविक है. आने वाले स्मार्ट फ़ोन में Qualcomm Snapdragon का लेटेस्ट 5G प्रोसेसर होगा, जिससे यूजर्स को फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस मिलेगी।
3.Camara Quality:-
इस स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा, जिससे आप बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर कर सकेंगे। साथ ही 8MP का सेल्फी कैमरा होगा।
4. Battery:-
कम कीमत के बावजूद स्मार्ट फ़ोन में 5000mAh की बैटरी होगी. जिससे आप पूरे दिन का बैटरी बैकअप आसानी से मिलेगा. आप स्मार्टफोन का दिन भर पूरा आनंद उठा सकते है. इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा।
5. Operating system:-
Jio का यह स्मार्टफोन प्रगति ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा, जिसमें कंपनी की ओर से कई कस्टमाइजेशन भी होंगे।
6. Connectivity features:-
5G के साथ-साथ इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1 और NFC का सपोर्ट भी होगा।
Jio 5G Smartphone, price and availability:-
Jio का यह 5G स्मार्टफोन लगभग 8000 से 10,000रुपये के आस-पास की कीमत में उपलब्ध होगा, जो इसे भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बना देगा। इस कीमत में इतना सबकुछ मिलना वास्तव में एक बेहतरीन डील साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कंपनी के वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर जल्द ही शुरू होगी।
Kya hoga market par asar:-
Jioके इस कदम से 5G स्मार्टफोन मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। अन्य ब्रांड्स को भी अपनी कीमतें कम करने पर मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही, ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में भी 5G इंटरनेट का प्रसार तेजी से हो सकेगा।
Conclusion:-
Jio का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन न केवल तकनीकी रूप से खास होगा, बल्कि यह आम जनता की पहुंच में भी होगा। इससे न केवल स्मार्टफोन यूजर्स को फायदा होगा, बल्कि भारत में डिजिटल क्रांति को और भी मजबूती मिलेगी। अगर आप भी एक सस्ता और दमदार 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Jio का यह नया लॉन्च आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। वैसे इसे मार्केट में लांच करने की संभावित डेट 29 अगस्त 2024 मानी जारही है.
Thursday, 8 August 2024
Top 5 Smartphone || 13000 - 20000 Range Ke Smartphones
Realme 9 pro |
Monday, 5 August 2024
Savan 2024 Fasting tips || Diet, Nutritious and Healthy Food For Savan Fasting||सावन मे सोमवार व्रत में क्या खाये?
Introduction :-
श्रावण मास भगवान शंकर की आराधना एवं प्रार्थना का पवित्र मास हिन्दू धर्म ग्रंथों में माना गया है. श्रद्धालु और भक्त इस एक महीने में हर वो प्रयास और कोशिश करते है जिससे भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद और मन चाहा वरदान पा सके.
भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तगण वो सभी प्रयास करने के लिए तैयार रहते है जिससे भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सके. कोई कावरिया बन लम्बी दूरी तय करके भोलेनाथ के शिवालय में माता गंगा जी का पवित्र जल पात्र में भरकर उनको अर्पित करता है और उनसे आशीर्वाद की प्रार्थना करता है. वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालू और अन्य भक्त इस पवित्र सावन मास में पूरे भक्ति भाव से सावन के महीने में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार का व्रत एवं उपवास बड़ी लगन और निष्ठा के रखता है. वैसे मेडिकल और डॉक्टर के नजरिये से भी सप्ताह में एक दिन ब्रत या उपवास रखना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है.
श्रावण मास में व्रत एवं उपवास रखते समय मन की शुद्धता के साथ खान-पान और फलाहार करते समय अनेक प्रमुख बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है.
What to Eat and Avoid:
वैसे तो भोलेनाथ बड़े ही दयालु और भोले कहे जाते है पर उन्हें रुष्ट होने मे भी ज्यादा देर नहीं लगती है. इसलिए पवित्र सावन मास में व्रत और उपवास के समय खाने- पीने का खास ध्यान रखने के साथ पूरे श्रावण मास में आम हिन्दू श्रद्धालु भी अपने आचार व्यवहार व भोजन के प्रति बहुत अधिक सतर्क रहा करता है.
What to Eat on Fasting Days:- अकेन भक्त तो निर्जला व्रत करके शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करते है. लेकिन सबकी शारीरिक क्षमता एक जैसी नहीं होती है. 2024 के श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ रहे है. इसलिए पांच सोमवार का व्रत तो इस मास में रखा ही जा सकता है. इस दौरान भक्तों को ज्यादे से ज्यादा हल्के भोजन सामग्री और सीजनल फलो और सब्जियों का सेवन करना चाहिए. पवित्र सावन मास का व्रत करते समय भक्त इन चीजों और फलो का सेवन कर सकता है:
साबूदाना खीर |
Sabudana :- श्रावण मास के सोमवार का व्रत रखने वाले को अधिक गरिष्ठ चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. पेट जितना हल्का रहे उतना ही अच्छा रहता है. साबूदाना सुपाच्य और हल्का होता है. इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए ये पेट के लिए लाभकारी होता है. इसकी खीर और खिचड़ी का सेवन किया जा सकता है. शुगर के मरीज इसे सावधानी के साथ ग्रहण करें.
Buckwheat Flour::- व्रत में साधारण आनाज जैसे, गेहूं, चावल, दाल आदि का सेवन वर्जित है. इसलिए कैलोरी से भरपूर फाइबरस कूट्टू के आटे को व्रत में ग्रहण किया जा सकता है.
कूट्टू का आटा |
Fresh Fruits and Vegetables:- व्रत रखने वाले को श्रावण मास में ताजे फलों और सब्जियों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहता है.
Fruits :- व्रत में फलाहार सबसे उत्तम आहार होता है. यदि आप सावन मास के सोमवार का व्रत रखते है तो आपको ताजे फल अपने भोजन में शामिल करना चाहिए. केला, सेव,अनार, अमरुद आदि फलों का उपयोग व्रत के दिन करना चाहिए. ये पोषक तत्वों, विटामिन और मिनिरल युक्त होते है जो आपको ऊर्जा देने के साथ आपके शरीर के लिए लाभकारी होते है.
ताजे फल |
Vegetables :- व्रत के दिनों में कुछ खास सब्जियाँ भी आहार के रूप में ग्रहण की जा सकती है. ये भी सुपाच्य और विटामिन, मिनिरल और पोषक तत्वों से भरपूर होती है. जो आप में एनर्जी के स्तर को बनाये रखने में आपकी सहायता करती है. इन सब्जियों में लौकी, कुकूम्बर, कददू आदि का उपयोग किया जा सकता है.
Potato:- व्रत में आलू का सेवन किया जा सकता हैं. ये भी हाई कॉलोरी वाला होता है. लेकिन इसे काम मात्रा में सेवन करना अच्छा रहता है. इसकी गरम तासीर की वजह से अधिक खाने पर पाचन को प्रभावित करता है.
आलू |
Flaxseeds :- व्रत में अलसी का बीज भी अधिक फायदा करता है. ये ओमेगा-3 से भरपूर होने के साथ आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त होता है. परन्तु इसका सेवन अधिक मात्रा में करने पर पाचन की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए इसका सेवन अधिक मात्रा में करने से बचना चाहिए.
अलसी के बीज |
Dry Fruits:- व्रत में ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन किया जा सकता है. बादाम, नारियल, किसमिस, तालमखाना आदि खाया जा सकता है. ये सब कार्बहिड्रेटीज और हाई कैलोरी से युक्त होते हैं.
सूखे मेवे |
What Not to Eat During the Fast:- हिन्दू धार्मिक मान्यताओं में व्रत उपवास के दौरान साफ-सफाई
को महत्त्व देने के साथ खाने-पीने को लेकर भी बिशेष सावधानी रखने का वर्णन मिलता है.
Can we eat salt in monday fasting?:- व्रत करते समय वैसे नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. लेकिन कुछ खास स्थिति में जैसे किसी को शुगर की समस्या है या कोई अन्य बीमारी है उस स्थिति में साधारण नमक की जगह सेधा (Brown Salt) का प्रयोग शाम के भोजन में किया जा सकता है.
Can we eat rice in monday fast:- व्रत में सामान्य अनाज जैसे :- चावल, गेहूं, दाल आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. Suji ka halwa जो गेहूं से ही तैयार किया जाता है, नहीं खाना चाहिए.
रवा |
Garlic and Onion::- हिन्दू धार्मिक मान्यताओं में लहसुन और प्याज़ को गरिष्ट भोज्य पदार्थ माना गया है. इनके सेवन से मन की एकाग्रता प्रभावित होती है. इसलिए इनको सावन के व्रत के दिनों में ही नहीं किसी भी व्रत उपवास में ग्रहण नहीं करना चाहिए.
लहसुन और प्याज |
Meat and Alcohol:- हिन्दू धर्म शास्त्र व्रत उपवास के दिनों में मांस और मदिरा का यूज तो दूर इनका मन में विचार लाना भी अनिष्टकारी मानते है. सावन मास में भी सनातन धर्म को मानने वाले को मांस-मदिरा नहीं छूना चाहिए.
Conclusion:- श्रावण मास भगवान भोलेनाथ को समर्पित पवित्र मास है. अतः आप इन जानकारियों के जरिये जैसे :- Monday fast rules and food, can we eat salt in savan fast? सावन में सोमवार का व्रत कैसे रखें? आदि सवालों के जवाब के साथ अपने द्वारा किये जारहे व्रत और उपवास को सार्थक और सफल बना सकते.
Dipawali 2024 || Diwali 2024|| Kab Hai Diwali || क्यों मनाई जाती है दिवाली || क्या है दीपावली का महत्व
Dipawali 2024:- भारत देश त्योहारों का देश है, यहाँ एक त्यौहार के जाते ही दूसरा त्यौहार खुशियों की बहार लेकर आने के लिए तैयार रहता है. दीपावली हिन्दू धार्मिक मान्यताओं में सबसे विशेष उत्सव पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 2024 में दीपावली का त्यौहार 31 अक्टूबर 2024 दिन बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा. क्या है इस पर्व का महत्त्व? और क्या है इस पर्व को मानने की परम्परा? इन सभी पर हम विस्तार से इस आर्टिकल में बात करेंगे.
दीपावली |
Sunday, 4 August 2024
Raksha bandhan festival 2024 || कब मनाया जायेगा रक्षाबंधन|| क्या है शुभ मुहूर्त || क्यों नहीं होता भद्राकाल में शुभ कार्य.
Raksha bandhan 2024:- "रक्षाबंधन" शब्द जिसमे शब्द का पहला भाग जो की रक्षा है और दूसरा शब्द बंधन है जो यह स्पष्ट करता है की किसी को अपनी रक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांधकर लिया जाने वाला संकल्प. अर्थात एक स्त्री द्वारा पुरुष को पवित्र रक्षा सूत्र बांधकर पुरुष से अपने रक्षा का वचन लेना.यह पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. वैसे इस पावन त्यौहार को मानने के पीछे अनेक पौराणिक एवं धार्मिक विश्वास को भी प्रमुख माना जाता है. भारत में इस पावन पर्व को भाई बहन के आपसी प्रेम, विश्वास और बलिदान का पर्व माना जाता है.
रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का पर्व |
क्या है रक्षाबंधन मानने का प्रयोजन:- भारत में हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है की एक समय भगवान श्रीकृष्ण की किसी कारणवश अंगुली चोटिल हो जाने के कारण रक्त तेजी से बहने लगा, पास में ही खड़ी द्रौपदी ने श्रीकृष्ण के ऊँगली से बहते खून को रोकने के लिए तुरंत अपनी साड़ी के पल्लू का हिस्सा फाड़कर ऊँगली में बांध दिया. कहते है भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी का अपने प्रति इस निश्छल भाव देखकर उन्होंने द्रौपदी को मन ही मन अपनी बहन मान लिया.
भगवान श्रीकृष्ण को राखी बांधती द्रौपदी |
माना जाता है कि चीर हरण के समय किसी से सहायता ना मिलने पर जब भगवान श्रीकृष्ण को मदद के लिए पुकारा तब भगवान ने चीर बढ़ाकर द्रौपदी की सहायता की थी. मान्यता है की इस पौराणिक घटना के बाद ही इस पावन रक्षाबंधन के पर्व को मानने की परम्परा पड़ी जिसमे भाई बहन के आपसी प्रेम और विश्वास की झलक देखने की मिलती है.
द्रौपदी की चीर बढ़ाते हुए प्रभु श्रीकृष्ण |
क्यों है रक्षाबंधन के पर्व का महत्व:- इस पर्व का अपने आप में बहुत ही महत्व माना गया है. क्योंकि इस पर्व के पीछे बड़ा ही पवित्र उद्देश्य छिपा हुआ है. इस दिन एक बहन अपने भाई की कलाई पर इस विश्वास को धारण करके रक्षा सूत्र बांधती है कि उसका भाई उसकी हर हाल में रक्षा करेगा और उसके मान- सम्मान पर आँच नहीं आने देगा, जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी के मान की रक्षा के लिए चीर बढ़ाया था.
क्या पत्नी भी अपने पति को राखी बांध सकती है:- दरअसल इस पर्व को भाई बहन के त्यौहार के रूप में ही पूरे भारत में मनाया जाता है.इसलिए सिर्फ ये पर्व भाई- बहन तक ही सीमित माना जाता है. किन्तु इसका बड़े व्यापक अर्थ में लिया गया है.
रक्षा कौन बांध सकता है?
रक्षा सूत्र एक प्रतीक मात्र है एक स्त्री की रक्षा का पुरुष के द्वारा, इसलिए एक पत्नी अपने पति को और पति अपने पत्नी को भी रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की रक्षा का संकल्प लें सकते है.
रक्षाबंधन पर है इस बार भद्रा का साया:- हिन्दू परम्परा और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी शुभ कार्य को भद्रा काल में नहीं करना चाहिए, ऐसा करना अनिष्टकारी माना जाता है. इस बार 19 अगस्त 2024 को उदयक़ाल से लेकर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक भद्राकाल है. इसलिए विद्वानों का मत है की 1:30 बजे के बाद ही रक्षा सूत्र बंधन का आयोजन शुभकारी रहेगा.
Disclemar:- ये सारी जानकारी प्राप्त सूचनाओ के आधार पर है. किसी भी तथ्य की पूरी जानकारी जानकारों से करने के बाद ही अमल करें.
Saturday, 3 August 2024
Bihar sarkar ki mahila samman yojana|| महिलाओ को बिहार सरकार का पुरस्कार|| online apply kaise kare?, आवेदन से पहले ये जरूर जान लें
सामाजिक सुरक्षा योजना:-( बिहार की डबल इंजन सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजना )
महिलाओ और उनके सम्मान एवं स्वावलम्बन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाओं की घोषणा समय- समय पर किया जाता है. जो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ के लिए बड़ा सहारा साबित हो रहा है. इसी कड़ी में बिहार प्रान्त की नितीश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की महिलाओ को 4 हजार रुपये प्रति माह उनके खाते में डालने की घोषणा की है.
कौन उठा सकता है सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ?
बिहार प्रान्त की सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई है कि इस योजना का लाभ उन महिलाओ को दिया जायेगा जिन्होंने विवाह-विच्छेद कर लिया है और अपने पति से अलग रहकर अपने बच्चे का पालन- पोषण बड़ी मुश्किल से कर पा रही है.
या फिर उस महिला को मिल सकता है जिसका पति असमय मृत्यु को प्राप्त हो चुका है और उसे अपने बच्चे की सारी जिम्मेदारी अकेले उठानी पड़ रही है.
किसे इस योजना का पात्र माना जायेगा?
सरकार की तरफ से उन महिलाओ को सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत आवेदन करने और उसका लाभ उठाने के लिए कुछ टर्म और कंडीसन निर्धारित किये गए है जो महिलाएं तलाकशुदा और जिसके पति का असमय स्वर्गवास हो गया हो. इसके अतिरिक्त यदि वह महिला टाउन या शहर में रहती है और उसकी आमदनी 95 हजार रूपये सालाना से कम है वह इस योजना का लाभ उठा सकती है. दूसरे यदि वह महिला ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है और उसकी आमदनी 72 हजार रूपये से कम है तो वह भी इस योजना का पूरा फायदा लें सकती है.
दो बच्चों से अधिक बच्चों वाले को नहीं मिलेगा कोई लाभ:- सरकार उसी महिला को इस योजना का लाभ देगी जिसके दो बच्चे हो, और दो से अधिक बच्चे है तो इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
कहाँ करना है आवेदन? सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए जिले के बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में जाकर आवेदन करना पड़ेगा. इस योजना में आवेदन के लिए कुछ कागजात की भी आवश्यकता पड़ सकती है. जैसे :- पति के मृत्यु का सर्टिफिकेट और यदि महिला तलाकशुदा है तो उसे तलाक़ के कागजात जरुर दिखाने पड़ेगे. साथ ही निवास प्रमाण पत्र भी जमा करना पड़ेगा. सभी कागजातों की जांच होने के बाद अधिकारी घर जाकर भी सभी कागजातों की जाँच के साथ स्थिति की पूरी सही जानकारी मिलने के बाद ही अनुमति प्रदान करेगा. इसलिए जो भी कागजात दिखये तो उसे भविष्य के लिए सुरक्षित भी रख लें.
आवेदन की सत्यता जांच होने के बाद सरकार हर उस महिला पात्र लाभार्थी के खाते में हर महीने 4 हजार रूपये सीधे खाते मैं ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
उत्तरप्रदेश वृद्धाआश्रम || समाज कल्याण विभाग || उत्तरप्रदेश सरकार की पहल
उत्तरप्रदेश वृद्धाआश्रम : वरिष्ठ नागरिकों का भरण- पोषण और सुरक्षा! उत्तरप्रदेश सरकार समाज में ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और उनकी सुरक्...
-
उत्तरप्रदेश वृद्धाआश्रम : वरिष्ठ नागरिकों का भरण- पोषण और सुरक्षा! उत्तरप्रदेश सरकार समाज में ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और उनकी सुरक्...
-
Jio का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन: सभी mobile phones ko कड़ी टक्कर Introduction:- भारतीय टेलीकॉम मार्केट में हलचल मचाने के बाद, Jio एक बार फि...
-
AI सोरा क्या है ? How to helpful in earnig money ? आज की तेज़ी से बदलती दुनिया में, डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन का महत्व ब...